बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शासन पुलिस चौकी को 24 घंटे के अंदर मिली सफलता, मकरोहर से दस्तयाब हुई थी अपहृता बालिका

सिंगरौली शासन चौकी पुलिस ने एक दुराचार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी एक बालिका को बहला-फु सला कर उसका अपहरण करते हुये दुराचार किया था। जहां सूचना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के एक बालिका के अभिभावक पुलिस के यहां रिपोर्ट किया कि किशारी बालिका को आरोपी आशीष कुमार जायसवाल पिता अनिल जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी सिद्धीखुर्द बहला फुसला कर कहीं लेकर चला गया। चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने तत्काल पुलिस टीम रवाना कर अपहृता बालिका को बीते दिन कल मकरोहर से दस्तयाब करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुराचार भी किया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरूद्ध की धारा 137(2),65( 1) बीएनएस 3/4 एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुये न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में उनि संदीप नामदेव चौकी प्रभारी शासन, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रआर सुमत कोल, हेमराज, बलराज सिंह, अनिल सिंह, जितेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।