मवेशियों के डर से सैकडा़ें एकड भूमि परती, किसानों ने नही किया खेतीबाड़ी
चितरंगी तहसील क्षेत्र के सोनतीर ईलाके में मवेशियों का आतंक, बाड़ी भी बेअसर, अन्नदाता भविष्य को लेकर चिंतित
चितरंगी स्थानीय तहसील क्षेत्र के सोनतीर ईलाके में घुमंतु मवेशियों का इतना आतंक मच गया है कि इस सीजन में दर्जनों गांवों के अन्नादाताओं ने खेती ही नही किया है और जमीन को परती छोड़ दिया है। यह मामला ग्राम फुलकेश, गांगी, चिकनी, खैरा समेत तमाम गांवों का है।
दरअसल पूरे क्षेत्र में घुमंतु मवेशी गाय-बैलों का पिछले करीब पॉच वर्षो से इतना आतंक मचा है कि झूण्ड के साथ खेतों में पहुंच जाते हैं, जहां देखते ही देखते फसलों को चाट ले रहे हैं। अन्नदाता इन मवेशियों के आतंक से परेशान होकर इस सीजन में ज्यादातर लोग खेतीबाड़ी नही किया है। सोनतीर ईलाके के दर्जनों गांवों के खेत इस सीजन में परती हैं। जहां खाली खेतों को देख अन्नदाता भी भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं। कास्तकार सुखसैन नाई बताते हैं कि यहां मवेशियों का इतना आतंक है, सैकड़ों की संख्या में मवेशी घुमते रहते हैं। जिससे फसलों को एक साथ घुस निपटा देते हैं। यह समस्या पिछले पॉच वर्षो से आ रही है। अब बाड़ी भी काम नही आ रही है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों एकड़ भूमि खाली पड़ी है। कोई भी किसान खेती करने का साहस नही जुटा पा रहा है। मुख्य कारण मवेशी हैं। इन मवेशियों के रख-रखाव के लिए प्रशासन कोई इंतजाम नही कर रहा है। फिलहाल क्षेत्र में मवेशियों के आतंक से चिंतित हंै और शासन-प्रशासन को कोस रहे हैं।
पोड़ी फीडर क्षेत्र में बिजली की मार, उपभोक्ता परेशान
स्थानीय विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पिछले दो महीनों से अस्त-व्यस्त है। आरोप है कि कनिष्ठ अभियंता बिजली की बचत के चक्कर में उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। एक ओर जहां समूचा क्षेत्र बिजली की लो वोल्टेज से जूझ रहा है। सिचाई मोटर तक भी लोड नही ले रहे हैं। वही पोड़ी फीडर की बिजली बीते दिन कल गुरूवार की सुबह से बिजली गुल हुई। कहीं फाल्ट थी। आज दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे लो वोल्टेज के साथ बिजली आई है। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता सिर्फ बिजली बिल वसूलने के लिए दबाव बनाते हैं।