नालियों की सफाई कर कीटनाशक दवाईयों का करे छिड़काव: रूपाली
सहायक आयुक्त ने देखी मटवई बस्ती की सफाई व्यवस्था
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की सहायक आयुक्त व नोडल अधिकारी स्वच्छता रूपाली द्विवेदी ने आज अपने प्रात: भ्रमण में वार्ड क्रमांक 36 मटवई बस्ती में की जा रही साफ -सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ.-सफाई कार्य के लिए निर्देशित किया कि वार्ड की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखे, नालियां जाम न हो, इसके लिए नालियों की सफाई कराने के साथ ही उनमें कीटनाशक दवाओं का छि़डकाव कराये। सहायक आयुक्त ने कहा कि वार्डवासियों को भी प्रेरित करे वे अपने घर का कचरा कचरा वाहन में ही डाले। उन्होंने नवजीवन विहार का जोन की भी साफ -सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अवाश्य निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, सफाई निरीक्षण पवन बरोडे सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।