अनियंत्रित पिकअप के धक्के से दो बुजुर्गो व्यक्तियों की मौके पर मौत मारकुंडी के ओवरी टोला की घटना

अनियंत्रित पिकअप के धक्के से दो बुजुर्गो व्यक्तियों की मौके पर मौत मारकुंडी के ओवरी टोला की घटना

– चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी- शक्तीनगर मार्ग मारकुंडी के ओबरी टोले की घटना।

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी के ओबरी टोले के स्थित वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से दो बुजुर्गो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी,दोनो मृतक मारकुंडी के इंडियन बैंक शाखा से रूपया निकालकर वापस पैदल अपने घरों की जा रहें थे।घटना के बाबत बताया जाता है कि रामस्वरुप पुत्र बुधिराम उम्र लगभग-70 वर्ष निवासी भटवा टोला ग्राम पंचायत सलखन थाना चोपन एवं तिलक पुत्र लालशाह उम्र लगभग 60वर्ष निवासी मुनगाँ टोला ग्राम पंचायत सलखन थाना चोपन,शुक्रवार के दिन 2:30 बजे इंडियन बैंक मारकुंडी शाखा से रूपया निकालकर वापस अपने घरों की और वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग के किनारे से पैदल जा रहे थे,जैसें ही ओबरी टोले के समीप पहुंचें की मार्ग पर पानी लगा होने व वजह से मार्ग के मध्य मे आ गयें तभी अचानक पिछे से चोपन की तरफ जा रहीं तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे दोनो की मौके पर मृत्यु हो गयीं,घटना के बाद उक्त पिकअप वाहन मौके पर भागने लगा लोगों ने यह घटना देख तत्काल चोपन थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी को मोबाइल फोन से सूचित किया चोपन थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए भाग रही वाहन को धर दबोचा।गुरमा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को अपने कब्जे मे लेकर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिये,परिजनों को मोबाइल फोन से घटना के बाबत सूचित किये,जैसे ही मृतक के परिजनों को जानकारी हुये तो चीख चीख कर रोने बिलखने लगें।