पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी एंकल घर में भूल आये मास्क तो पुलिस ने ऐसी सीख दी कि अब मास्क लगाना कभी नहीं भूलेंगे

पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी एंकल घर में भूल आये मास्क तो पुलिस ने ऐसी सीख दी कि अब मास्क लगाना कभी नहीं भूलेंगे

बिना मास्क के मिले तो नव तपा में पत्थर के स्टूल पे बैठकर घण्टो सिलना पड़ेगा मास्क*
जो एक साल में मास्क पहनना नहीं सीख पाया उसे सबक सिखाना बहुत जरूरी है कुछ ऐसे लापरवाह लोग जो घर से बेवजह निकलने की गलती करते हैं और महामारी परिदृश्य में मास्क न पहनकर जान बूझकर संक्रमण फैलाने जैसा आपराधिक कृत्य करते हैं।
*पुलिस अधीक्षक निवाड़ी आलोक कुमार सिंह* के सख्त निर्देश हैं कि रानीगंज चेक पोस्ट पर कोई भी बेवजह नहीं निकलेगा और बिना मास्क के पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। sdop पृथ्वीपुर संतोष पटेल ने नाके पर तैनात कर्मचारियों के साथ मिलकर बिना मास्क वालों के खिलाफ कड़क मुहिम छेड़ी है। शहर में बिना मास्क वालों को रोको टोको अभियान के तहत नगर पालिका व पुलिस की टीम 50 रुपये का चालान काटकर व मास्क पहनने की समझाइश देकर छोड़ देती थी लेकिन आज रानीगंज चेक पोस्ट की टीम ने कुछ अलग अंदाज में बिना मास्क वालों को सीख दी जो महामारी ख़त्म होने के बाद भी याद रहेगी।
नव तपा की तपती दुपहरी जब धरती और आसमान दोनों आग उगलते हैं उस वक्त बजरी और गरम पत्थर की प्राकृतिक कुर्सी के ऊपर बैठकर सुई धागे से मास्क सिलने का टास्क दे दिया। घण्टो की मेहनत के बाद जब मास्क सिल पाए व पसीना बहने लगा तब जाके ऐहसास हुआ कि मुझे 5 रुपये का मास्क पहनकर निकलना चाहिए था।
हालांकि 2 घंटे के कड़क रोको टोको अभियान में 4 लोग ही बिना मास्क के मिले थे जो कि यह बताता है कि अधिकतम लोगों ने मास्क को अपनी आदत में डाल लिया है। चारों ने धूप में मास्क सिले और फिर sdop द्वारा उन्हें सर्जिकल मास्क उपहार में दिया गया तथा गलती का एहसास करवाते हुए मास्क पहनने और टीका लगवाने का संकल्प पीपल के पौधे के समक्ष दिलाया गया बाद वापस उसी रास्ते भेजा जिससे वो गलती करते हुए आये थे।
रानीगंज चेक पोस्ट की सतर्क, सक्रिय और संतुलित टीम के सदस्य पुलिस आर हरचरण, आर कुमार शानू, आर राजेन्द्र मालवीय, आर कुलदीप, आर सुरेंद्र, पटवारी राकेश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, शिक्षा विभाग कल्लू अहिरवार, राधेलाल राजपूत, कोटवार गणेश्वर, सुनील आने जाने वालों को तरह तरह की सबक सिखा रहे हैं ताकि पृथ्वीपुर क्षेत्र को संक्रमण से बचाया जा सके।// Wid एसडीओपी संतोष पटेल