सिंगरौली से सीधी की ओर जारहे टाटा 608 वाहन को सीधी की ओर से आ रहा बिना नंबर का ट्रक वाहन ने गोपद पूल पर बगल से मारी ठोकर
टाटा 608वाहन गोपद नदी मे जा गिरा जिसकी सूचना मिलते ही झोखो चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों एवं
चुडा़मणि शाहू के कड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाला गया।
चालक रमेश विश्वकर्मा एवं क्लिनर दिवाकर सिंह परिहार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर भेजा गया।