बरगवां हिंडालको परिसर की आवासीय कॉलोनी में देर रात एक विवाहिता ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान

बरगवां हिंडालको परिसर की आवासीय कॉलोनी में देर रात एक विवाहिता ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान

। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों समेत आज पड़ोस में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर हाल मुकाम *हिंडाल्को टाउनशिप क्वार्टर नंबर एफ 79 में रह रही थी 40 वर्षीय प्रीति मिश्रा* ने देर रात अपने दुपट्टे (स्टॉल) से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी उनके *पति मुकेश नारायण मिश्रा* को तब लगी जब वह नींद से उठकर हॉल में पहुंचे। वहां का नजारा देख व आवक रह गए। आनन-फानन में उन्होंने अपने पड़ोस समेत अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* के निर्देशन पर *सहायक उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रधान आरक्षक संजीत सिंह चौहान एवं आरक्षक नरेंद्र यादव* ने पहुंचकर पंचनामा तैयार कराया। वहीं शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है परंतु उनके पति के अनुसार परसों ही उन्हें को वैक्सीन का टीका लगवाया था। और वह किसी भी तरह से अवसाद में नहीं दिख रही थी।