चितरंगी पुलिस को लोगों नें दिया मास्क सेनेटाईजर थाना प्रभारी ने दीया धन्यवाद
चितरंगी पुलिस ने कोरोनाकर्फ्यू और सम्पूर्ण लॉकडाउन मे जान की बाजी लगाकर दिन रात अथक परिश्रम से डियुटी निभाते हुए लोगो का दिल जीत लिया है जो काबिले तारिफ देखा गया कि इस कोरोना काल में पुलिस के बेहतरीन प्रदर्शन से पुलिस प्रति लोगों का लगाव बढ़ता ही जा रहा है थाना प्रभारी डीएन राज के नेतृत्व में लां इन आर्डर का पालन अब तक बहुतअच्छे तरिके कराया जाने से आम जन के बीच में पुलिस का विश्वास और बढ़ गया है जिसका उदाहरणार्थ पुलिस की सुरक्षा चिंता को लेकर काजल जनरल स्टोर के विकास जायसवाल ने सराहनीय कदम उठा कर मास्क एवं सेनेटाईजर थानाप्रभारी सहित पुलिस स्टाफ को भेंट किया है।
निश्चत तौर पर विकास जायसवाल के द्वारा थाना में पहुंचकर मास्क व सेनेटाईजर थाना प्रभारी सहित में स्टाफ को वितरण करने से पुलिस स्टाफ का मनोबल बढ़ गया। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी मास्क, सेनेटाईजर स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया तथा लोगों का पुलिस के प्रति ऐसा लगाव देख कर फूले नहीं समाए।