झोखो चेक पोस्ट पर सेवाभाव से गरिबों को लगातार खिलाया जा रहा है भोजन

झोखो चेक पोस्ट पर सेवाभाव से गरिबों को लगातार खिलाया जा रहा है भोजन

चितरंगी तहसील अंतर्गत झोखो चेकपोस्ट पर तैनात सहायक चेकपोस्ट प्रभारी रमेशचन्द्र तिवारी को ऐसा सेवाभाव जगा है जितनी प्रसंसा की जाय उतनी ही कम है जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते लोगो को रोजमर्रे की जरूरतें पुरी नहीं हो पा रहीं है और जीवन बैक फूट पर आ गया है गरीब असहाय लोग भोजन पानी के लिए परेशान है इस संकट के समय में लोगों को नितांत सहयोग की आवश्यकता है ऐसे छाड़ मे निर्जन जगह मे सहारा बनकर भोजन कराना बहुत बड़ी बात है।अगर दिल मे जज्बा हो तो सेवा का कोई समय या स्थान नहीं सिर्फ मानवता का धर्म अपनाने एवं हानि,लाभ का त्याग से ही संभव है मानव सेवा ईश्वर के सेवा से भी बढ़कर माना गया है जिसका धर्म ग्रन्थों मे भी वर्णन किया गया है गोस्वमी तुलसीदास ने लिखा है परहित सरिस धर्म नहीं भाई परपीड़ा सम नहीं अधमाई अर्थात् परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं और किसी को दुख पहुचाने से बढ़कर कोई अधर्म नहीं है।
रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने से मन में सुख की अनुभूति प्राप्त होती है यह कोई दिखावा नहीं आप सब के माध्यम जरूरतमंदों तक जानकारी देना सिर्फ मेरा उद्देश्य है।