ललितपुर-सिंगरौली मुआवजा घोटाले की जांच आज से शुरू
संभागायुक्त आज जांच दल के साथ आएंगे बैढऩ
सिंगरौली ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाईन के भू-अर्जन मुआवजा वितरण में हुये भारी घोटाला की जांच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कल दिन मंगलवार को संभागायुक्त गोपालचन्द्र डांड जांच दल के साथ बैढऩ पहुंच रहे हैं। जहां भू-अर्जन से संबंधित शिकायतों की जांच करेंगे।
जिले में भू-अर्जन के नाम पर व्यापक पैमाने में कई प्रभावशाली व्यक्तिओं को लाभ पहुुंचाया गया है और इस प्रभावशाली व्यक्तियों में सफेद पोशधारियों से लेकर प्रदेश सरकार के कई चर्चित नुमाईंदे शामिल हैं। जिन्होंने अपने प्रभाव के बलबूते ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाईन सुलियरी कोलब्लॉक, सहित कई कंपनियों के भू-अर्जन में हेरफेर एवं प्रभाव दिखाकर व्यापक तौर पर आर्थिक लाभ कमाया है। उसमें पूर्व राज्यसभा संासद अजय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, प्रीति पटेल, पूर्व विधायक शरतेन्दु तिवारी, मेयर रानी अग्रवाल समेत लोनिवि के तत्कालीन सहायक यंत्री दधिचि सिंह के अलावा कई सफेद पोश अधिकारियों एवं पूर्व में पदस्थ कई अधिकारियों के नाम मकान एवं जमीन के पर मुआवजा लेने का आरोप है। यह मामला जब सीएम डॉ. मोहन यादव तक पहुंचा तो उन्होंने संभागायुक्त रीवा की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर 7 दिवस के अन्दर प्रतिवेदन मांगा है। इसी सिलसिले में संभागायुक्त कल दिन मंगलवार को उक्त मामले की जांच करने बैढऩ जांच टीम के साथ आ रहे हैं। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने आम जनों से अपील की है कि उक्त संबंध में यदि कोई व्यक्ति भू-अर्जन के संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी, शिकायत प्रस्तुत करना चाहता है तो कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जॉच दल के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
publish by urjadhani news