भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि सेवा के रूप में गरीबों को राशन व मास्क बांटकर कर युथ कांग्रेस चितरंगी द्वारा मनाई गई
चितरंगी विधान सभा क्षेत्रांतर्गत 21 मई 2021 को युथ कांग्रेस चितरंगी द्वारा कंप्यूटर व प्रौद्योगिकी क्रांति के जनक पंचायती राज के प्रणेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा के रूप में हरिजन आदिवासी गरीब परिवारों को राशन वितरण कर व चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए पूण्यतिथि मनाई गई उक्त अवसर पर गरीब परिवारों को राशन के पैकेट जिसमें जरूरत के सारे सामान चावल दाल तेल नमक हल्दी मसाला आलू प्याज आदि वितरण किया गया तथा युथ कांग्रेस के नेताओ द्वारा इस वैश्विक महामारी में संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि आज चारों तरफ महामारी ने जहां अपना पांव पसारा है तो दूसरी तरफ बेरोजगारी से लोगों की खस्ती हालत हो गई है इस लॉकडाउन में लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं दुकान बाजार बंद हैं लोगों का जीना दूभर हो गया है ऐसे में प्रदेश व देश की भाजपा सरकार गरीबों के लिए किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं कर रही उल्टा ही यहां के जनप्रतिनिधि एनसीएल के सीएसआर फंड से बांटे जा रहे राशन कीटों में अपनी वाहवाही लूटने में मस्त हैं इनके लिए तो जैसे कोरोना महामारी में एक अवसर है आज इस महामारी में 70 सालों की वही पुरानी सरकारों द्वारा बनाए गए अस्पताल ही काम आ रहे हैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव जी द्वारा ही कंप्यूटर क्रांति लाई गई थी जिसका विरोध वर्तमान सरकार द्वारा उस समय किया गया था जबकि आज इसी प्रौद्योगिकी के कारण यह लोग डिजिटल इंडिया का नाम दिये है किसानों को आगे लाने के लिए हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जी द्वारा पंचायती राज को बढ़ावा दिया गया जबकि आज वर्तमान सरकार में यही किसान सालों से धरने पर बैठे हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है l
*उक्त कार्यक्रम में युथ कांग्रेस चितरंगी से इनकी उपस्थिति रही अश्वनी प्रताप सिंह ,प्रवेश बैस,दददू बैस,विद्या जायसवाल,दिनकर बैस मंगलेश्वर बैस,अनीश गुप्ता एवं,सीता देवी,ददई खेरवार रामचरण,मुन्नू ,*-ग्रामीण जनों की उपस्थिति सराहनीय रही l