लॉकडाउन का शख्ती से पालन कराने सड़कों पर उतरी चितरंगी पुलिस

लॉकडाउन का शख्ती से पालन कराने सड़कों पर उतरी चितरंगी पुलिस

चितरंगी थाना क्षेत्र के कस्बा सहित देहात क्षेत्रों में थाना प्रभारी डीएन राज व उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहन द्वारा भ्रमण करते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया जहां पर घर से बाहर बिना मास्क पहने बेवजह घूम रहे लोगों के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग की जाकर 35 छोटे,बड़े वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही मे 9500 की राजस्व वसूली की गई,एवं कोविड-19 के नियमोें का पालन करने की समझाईश दी गयी।
थाना प्रभारी डीएन राज नें लोगों को समझाईश मे कहा कि जब तक इस भयावह महामारी की स्थितियां सामान्य नहीं हो रही है तब तक आप घर पर रहें सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित सावधान रखें बेजह घर से बाहर नहीं निकलना है बिना काम के सड़कों वाहन न चलाए लॉकडाउन का उलंघन करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
उपरोक्त कार्रवाई में स उनि अंजनीसिंह महिला प्रधान आरक्षक सुहागिया पटेल आरक्षक अनुराग मिश्रा,आरक्षक धर्मेंद्र यादव आरक्षक अनूप यादव आरक्षक राजेश मिश्रा आदि शामिल रहे।