इंदौर में 5वीं एम.पी. स्टेट रैंकिंग योग प्रतियोगिता आयोजित:भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान विश्वनाथ धाम के स्टूडेंट्स ने हासिल किए रजत पदक

भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान विश्वनाथ धाम के स्टूडेंट्स के लिए 5वीं एम.पी. स्टेट रैंकिंग योग प्रतियोगिता मंगलवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विश्वनाथ धाम के स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की। संस्थान की स्टूडेंट्स सुहाना विश्वकर्मा (U-10) एवं मानसी रॉय (U-14) ने द्वितीय स्थान पर रजत पदक हासिल किए। साथ ही समीक्षा गायकवाड़ (U-10) एवं नव्या चौहान (U-14) ने रैंक में सम्मिलित होते हुए जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कियाI स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष सुभाष गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कचोलिया, सचिव पंकज मित्तल, कोषाध्यक्ष धीरेन पटेल, प्राचार्या रचना जैन और स्पोर्ट्स टीचर प्रकाश टांडी सहित स्कूल परिवार ने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।