सिंगरौली पुलिस स्वयं का बना रही 20 बेड का अस्पताल

सिंगरौली पुलिस स्वयं का बना रही 20 बेड का अस्पताल

जिले के लिए अच्छी खबर, अगले सप्ताह के अंदर तैयार होगा पुलिस अस्पताल का कोविड केयर सेंटर, एसपी के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक ने संभाला है मोर्चा

सिंगरौली 12 मई। पुलिस के साथ-साथ जिले वासियों के लिए एक सुखद खबर है। इस कोरोना संकट से निजात पाने पुलिस ने भी एक और कदम बढ़ाया है। कोतवाली के पीछे पुराना अजाक थाने को पुलिस अस्पताल बनाने को मूर्तरूप दिया जा रहा है। फिलहाल 20 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जहां अगले सप्ताह यह कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें एनसीएल परियोजना अमलोरी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 की दूसरी लहर भयावह हो चुकी है। सरकारी अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में बेड के लिए लाले पड़ गये हैं। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ सरकारी महकमा भी परेशान है। अस्पतालों में बेड ऑक्सीन के लिए मची मारा मारी को देखते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। पुराने अजाक थाने को पुलिस अस्पताल कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए मूर्ति रूप दिया जा रहा है। यहां पिछले कई दिनों से एनसीएल अमलोरी के सीएसआर मद से कार्य कराया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही 20 बेड का पुलिस अस्पताल कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा। जिसका कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले सप्ताह पुलिस का यह कोविड केयर सेंटर सर्व सुविधा युक्त बनकर तैयार हो जायेगा।
०००००००
56 पुलिस सेवक हो चुके हैं संक्रमित
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक समेत सिंगरौली के 56 पुलिस सेवक कोरोना के इस दूसरी लहर के चपेट में आने से संक्रमित हो चुके हैं। कई पुलिस सेवकों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं ट्रामा सेंटर के कोविड केयर वार्ड में बेड व ऑक्सीजन की किल्लत को देख पुलिस जवानों के लिए अस्पताल बनाने का रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने चर्चा किया। जहां एसपी ने इसके लिए हरी झण्डी दे दिया। अब यह पुलिस का अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है। जहां पहली प्राथमिकता बीमार पुलिस सेवकों को मिलेगी। यदि बेड खाली रहता है तो अधिकारियों के निर्देश पर आम नागरिकों को भर्ती कराया जायेगा। इस अस्पताल में फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य सेवकों का डिजिटल के रूप में सहयोग लिया जायेगा।
०००००
पुलिस अस्पताल में ये रहेंगी सुविधाएं
सूत्रों के मुताबिक सिंगरौली पुलिस अस्पताल कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 20 बेड, मेडिकल उपकरण, टेबल, रैक जिसकी प्रत्येक संख्या 20 रहेगी। वहीं आलमारी, फ्रिज,3 स्ट्रेचर, 6 मेडिकल ट्राली, 50 लीटर का आरो, फ्रिजर, मेडिकल टेबल जैसी सुविधाएं रखने का प्रस्ताव है। ताकि अस्पताल के इन मूल भूत जरूरतों से दो-चार न होना पड़े। साथ ही अस्पताल में कूलर,लैट बाथरूम, ऑक्सीजन सिलेण्डर रूम का निर्माण जैसे व्यवस्था की जा रही है। वहीं 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर का स्टाक रखने की मंशा है। कोरोना से निपटने के बाद एक स्थायी पुलिस अस्पताल रहेगा और यहां स्वास्थ्य सेवक नियुक्त करने के लिए पीएचक्यू भोपाल से मांग की जोयगी।
००००
रीवा जोन में इकलौता पुलिस अस्पताल
रीवा जोन में सिंगरौली में इकलौता अस्पताल बन रहा है और यह अस्पताल अगले सप्ताह में बनकर तैयार हो जायेगा ऐसा दावा किया जा रहा है। इस अस्पताल को तैयार कराने में एसपी के निर्देश पर आरआई की भूमिका महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि आरआई आशीष तिवारी रोजाना 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पूरे जोश खरोश एवं उत्साह के साथ निर्माण कार्य की मानीटरिंग तटस्थ होकर देख रहे हैं।
००००००
इनका कहना है
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुराने अजाक थाना भवन को पुलिस अस्पताल 20 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार कराने का कार्य तेज गति से है। अगले सप्ताह में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा। इस अस्पताल में बीमार पुलिस सेवकों का ईलाज होगा।