बरगवां संजीवनी हॉस्पिटल व सरई में क्लीनिक सीज
एसडीएम देवसर के नेतृत्व में टीआई व बीएमओ ने की कार्यवाही
ईजीवनी में मिली कोरोना आरएटी किट व जिला चिकित्सालय की पर्चियां
सिंगरौली 6 मई। बरगवां बाजार स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में कोरोना आरएटी किट व ओपीडी की पर्चियां मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम विकास सिंह की अगुवाई में बीएमओ एवं टीआई ने नर्सिंग होम को सीज करते हुए जांच शुरू कर दिया है। वहीं सरई में डॉ.रामनरेश साहू के क्लीनिक में भी स्थानीय सरकारी अमले द्वारा ताला जड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार देवसर एसडीएम विकास सिंह को सूचना मिल रही थी कि बरगवां स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का ईलाज हो रहा है और वहां जिला चिकित्सालय बैढऩ की ओपीडी की पर्चियां भी मुहैया करायी जा रही हैं। इसकी सूचना को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए देवसर बीएमओ सीएल सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार कोल, बरगवां टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह के साथ उक्त निजी हॉस्पिटल में पहुंच छापामार कार्रवाई की गयी। जहां चौकाने वाला मामला सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि मौके पर जिला चिकित्सालय की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की पर्चियां भी मिली हैं। इसके अलावा सबसे चौकाने वाला मामला आरएटी किट मिले हैं। एसडीएम के नेतृत्व में पर्चियों एवं किट को जप्त करते हुए उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया है। साथ ही मामले की जांच तेज कर दी गयी है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नर्सिंग होम के संचालक जिला चिकित्सालय कोरोना रिपोर्ट की पर्ची व कोरोना की आरएटी किट कहां से मिली है। फिलहाल नर्सिंग होम का संचालक भूमिगत हो गया है। साथ ही सरई स्थित डॉ.रामनरेश साहू के क्लीनिक को भी स्वास्थ्य, पुलिस एवं राजस्व की टीम ने सीज किया है। इस क्लीनिक के संचालक पर गंभीर आरोप हैं।
००००००
इनका कहना है
संजीवनी हॉस्पिटल बरगवां में अवैध रूप से आरएटी किट व जिला चिकित्सालय की पर्चियां मिली हैं। नर्सिंग होम के साथ-साथ सरई के एक क्लीनिक को सीज कर जांच करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
विकास सिंह,एसडीएम,देवसर