कमलेश्वर पटेल को वर्किंग कमेटी में स्थान देकर आलाकमान ने बढ़ाया है विंध्य का सम्मान

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर पटेल को कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में सदस्य बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं संगठन प्रभारी चितरंगी गुरु विपुल धर द्विवेदी ने खुशी जाहिर करते हुए जहां पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को बधाई दी है, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है। कांग्रेसी नेता गुरु विपुल धर ने जारी प्रतिक्रिया में कहा है कि राष्ट्र नायक कुंवर अर्जुन सिंह के बाद कमलेश्वर पटेल ही विंध्य क्षेत्र के ऐसे एकमात्र नेता हैं जिन्हें पार्टी की सर्वोच्च कमेटी में जाने का अवसर मिला है। कांग्रेस आलाकमान ने युवा नेता जन जन के चहेते कमलेश्वर पटेल को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े फैसले लेने वाली सर्वोच्च कार्यकारी संस्था कार्यसमिति का मेंबर बनाकर यह साफ संदेश दिया है कि आने वाला भविष्य युवाओं का होगा। कमलेश्वर पटेल की लोकप्रियता संघर्ष और सीधी सिंगरौली जिले के खासकर सिहावल विधानसभा के जनता जनार्दन का अपार स्नेह और आशीर्वाद की वजह से पार्टी द्वारा अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके पूर्व पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन हेतु बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी (छानबीन समिति) में भी सदस्य बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।आगे गुरु विपुल धर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन और सुचिता की बात करती है लेकिन सीधी सिंगरौली ही नहीं समूचे विंध्य क्षेत्र में ऐसा कोई बीजेपी नेता नहीं है जो अभी तक पार्टी की सर्वोच्च इकाई संसदीय बोर्ड तक पहुंचा हो। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की 20 साल से सरकार है लेकिन आज तक सीधी का कोई भी नेता राज्य मंत्री तक नहीं बन पाया। वही 2018 में कांग्रेस की सरकार बनते ही सीधी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई थी।
और अब कांग्रेस के आलाकमान ने कमलेश्वर पटेल को कांग्रेस की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) में जगह देकर सीधी सिंगरौली जिले सहित संपूर्ण विंध्य क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है।