वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने को लेकर पार्षद प्रेमसागर ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 36 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। इसे देखते हुये वार्ड के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने शुक्रवार को निगमायुक्त के नाम सहायक आयुक्त (स्वच्छता नोडल अधिकारी) को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में पार्षद ने कहा है कि वार्ड के अंतर्गत-05 ग्राम है। किन्तु कई बार नगर निगम में बोलने के वावजूद भी वार्ड मे नियमित रूप से सफाई कर्मचारी नहीं आते है। नाहीं वार्ड में दावा का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे वार्ड में गंदगी होने से बीमारियां उत्पन्न हो रही है। कीड़े, जहरीले सर्प निकल रहे है। नाली, सड़क, गलियो मे काफी कचरा/गंदगी हो गया है। सफाई निरीक्षक सहित स्वच्छता प्रभारी से कई बार वार्तालाप किया गया और सफाई निरीक्षक के द्वारा कहा जाता है कीसफाई कर्मचारी और सफाई सामग्री उपलब्ध नहीं है। इस लिये वार्ड में सफाई और दवा का छिड़काव नहीं हो सकता है। जबकि निगम के सफाई मित्रो
के अतिरिक्त सेडमेप/आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों का टेंडर हुआ है बरसात 03 माह बीत गया, समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।उक्त समस्याओं को देखते हुये पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने निगमायुक्त से वार्ड में फैली गंदगी को मद्देनजर रखते हुये ठोस कदम उठाने की मांग की है।