दिल्ली में भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ग्रुप प्रेजेंटेशन में कोरसर सरपंच डॉ. स्वाति सिंह चंदेल रहीं विजेता
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरसर की सरपंच डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल ने ग्रुप प्रेजेंटेशन में रहीं फर्स्ट विजेता समर्थकों में दिखा उत्साह भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष से चयनित टॉप 50 सरपंच को शामिल किया गया जिसमें कोरसर सरपंच डॉ स्वाती सिंह जी ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।विकसित भारत एवं सशक्त महिला नेतृत्व के कई पहलुओं पर गतिविधियों के माध्यम से बताया गया कि कैसे विकसित गांव बनाना है, इसी तारतम्य में गति शक्ति म्यूज़ियम भ्रमण, संसद भ्रमण कराया गया।(QCI) की संपूर्ण टीम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा नितिन खडसे उपस्थित रही संपूर्ण ट्रेनिंग प्रोग्राम में कोरसर सरपंच डॉ स्वाती सिंह ग्रुप प्रेजेंटेशन में फर्स्ट विजेता रही। डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट करते हुए किसानों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई श्री चौहान ने किसानों के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जी राम जी बिल से लोगों को होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी