लंघाडोल के उपभोक्ताओं को तीन महीने का नहीं मिला खाद्यान

जिले के दूरस्थ अंचल लंघाडोल के शासकीय उचित मूल्य दुकान के कई उपभोक्ताओं को तकरीबन 3 महीने का राशन नहीं मिला है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि विक्रेता पीओएस मशीन में अंगूठा लगवा लेता है। यह समस्या निरंतर कई महीनों से बनी हुई है।
दरअसल देवसर विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल शासकीय उचित मूल्य दुकान लंघाडोल में भर्रेशाही मची हुई है। कई ग्रामीणों का आरोप है कि विक्रेता मनमानी तौर पर खाद्यान्न का वितरण करता है। हर महीने पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद तीन महीने का खाद्यान्न नहीं वितरण किया है। आज कल कहकर टाल दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पूरा अंचल आदिवासी बाहुल्य है और अधिकांश लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं। जिसका फायदा विक्रेता उठा रहा है। उधर आरोप यह भी लग रहा है कि खाद्य महकमा लंघाडोल नहीं आता। ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

कुर्सा पंचायत में अब तक नहीं पहुंची जांच टीम
सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत कुर्सा में गठित पांच सदस्यीय जांच टीम एक महीने बाद भी नहीं पहुंची है। जनपद सदस्य सुषमा देवी प्रजापति एवं पूर्व जनपद सदस्य रवि कुमार प्रजापति ने गठित जांच टीम के साथ-साथ जनपद के अधिकारियों पर ही सवाल खड़ा करते हुए कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है और आरोप लगाया है कि कुर्सा पंचायत में 16 निर्माण कार्यों की जांच कराये जाने के लिए 26 जून से शिकायत की जा रही है। 7 जुलाई को जनपद पंचायत के सीईओ ने सहायक यंत्री के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित किया और संयुक्त जांच टीम से 7 दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था। एक ओर जहां जांच टीम ने सीईओ के आदेश की अवहेलना कर रही है। वहीं आरोप है कि सत्ताधारी नेताओं के दबाव के आगे जांच टीम स्थल का निरीक्षण करने हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।