पचौर शिव मंदिर से नाग मूर्ति चोरी

जांच में जुटी पुलिस, तीसरी बार हुई चोरी की वारदातबैढऩ के प्रसिद्ध पचौर शिव मंदिर में एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने धावा बोला है। इस बार चोरों ने नाग मूर्ति को ही पार कर दिया है। इसके पहले चोरों ने दान पेटी व हनुमान जी के आंख में लगी चांदी को ही पार कर गये थे, लेकिन पुलिस चोरों को ढूंढने में सफल नहीं रही।
दरअसल बैढऩ क्षेत्र के अति प्राचीन शिव मंदिर पचौर में एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने धावा बोला है। बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने भगवान भोलेनाथ के प्रतिमा पर पीतल के नाग मूर्ति लगाई गयी थी। जहां सुबह नाग की मूर्ति गायब थी। यह बात पूरे पचौर में आग की तरह फैल गयी। जहां शिवभक्त मंदिर पहुंच देखा तो नाग प्रतीक मूर्ति नहीं थी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। जहां पुलिस मौके से पहुंच जांच पड़ताल शुरू की है। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में दो पुजारी हैं। इन्हीं के बीच आपसी खींचातानी चल रही है। जांच के प्रथम दृष्टया में पुजारी की लापरवाही सामने आयी है। मंदिर के गेट में ताला नहीं लगाया गया था। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। यहां बताते चलें कि मंदिर में यह तीसरी चोरी की वारदात हुई है। उसके पहले दान पेटी तथा भगवान हनुमान जी के चांदी के आंख को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।