चितरंगी तहसीलदार ऋषिनारयण सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार मतदान केन्द्रो में पहुंचकर आज औचक निरिक्षण क्रमश बगदरा कला,खटाई, ओड़नी, चिकनी का किया गया साथ मे नायब तहसीलदार राजेंद्र बंसल, एवं नायब तहसीलदार रामलाल पनिका सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे वहीं निरीक्षण के दौरान चिकनी विद्यालय में पहुंच कर एमडीएम का भी निरीक्षण किया गया जो संतोषप्रद न होने से श्री राम स्वसहायता समूह के संचालक को तहसीलदार द्वारा फटकार लगाई गई तथा सुधार हेतु दो दिन का समय दिया गया।
चिकनी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया जो गुणवत्ता विहीन पाया गया समूह संचालक को एक अवसर देते सुधार हेतु निर्देश दिए गए हैं।