शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित निवास पर विभिन्न राज्यों से आए ग्राम रोजगार सहायकों से भेंट कर ‘विकसित भारत – जी राम जी’ योजना के संबंध में सार्थक संवाद किया।
ग्राम रोजगार सहायक ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुनिश्चित करने की एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वे ग्रामीणों को काम उपलब्ध कराने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसी क्रम में ‘विकसित भारत – जी राम जी’ एक ऐतिहासिक योजना है। इस योजना के प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन में हमारे ग्राम रोजगार सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस योजना के लिए इसी साल ₹1,51,282 करोड़ से अधिक की विशाल धनराशि प्रस्तावित की गई है। साथ ही हमारे रोजगार सहायकों, पंचायत सचिवों सहित टेक्निकल स्टाफ के लिए समय पर पर्याप्त वेतन देने के लिए प्रशासनिक व्यय 6% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है।
आइए, VB – G RAM G योजना के प्रचार-प्रसार और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के पूरी ताकत से जुट जाएं।