मोरवा थाने में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न शासन द्वारा निर्देशित मापदंडों का पालन करते हुए मनाएं त्योहार :- मनीष त्रिपाठी
कल से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, हालांकि यहां अंत के 3 दिनों में ही भव्य पूजा पंडाल सजाकर दुर्गा प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की जाती है। अतः आगामी *दुर्गा पूजा एवं देशहरा त्यौहार* को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मोरवा थाने में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। *सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन पर *मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। उक्त अवसर पर निरीक्षक द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों के मापदंड के आधार पर ही आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित *डीजे, पूजा पंडाल व आयोजक समिति* के लोगों को पूजा पंडालों में तय समय सीमा तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की जिम्मेदारी होगी कि वह पूजा पंडाल में अराजक तत्व एवं नशा किए हुए लोगों को एकत्रित ना होने दें। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि यह दुर्गा पूजा समितियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने वॉलिंटियर्स निर्धारित करें जिनका मोबाइल नंबर और जानकारियां पुलिस थाने में दी जाए। इसके साथ ही रात के समय दुर्गा पंडालों में वॉलिंटियर का रहना अनिवार्य बताया गया। साथ ही बिजली एवं आग की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्र एवं बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखने की बात कही गई। गौरतलब है कि मोरवा थाना क्षेत्र में कुल *करीब 18 जगह दुर्गा प्रतिमाएं* स्थापित की जा रही हैं। जिनमें *रासलीला एवं रामलीला के साथ देवी जागरण व गर्भा नृत्य* के कार्यक्रम भी आयोजित होने हैं। वही दशहरा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष बल भी लगाने की बात कही गई। शांति समिति की इस बैठक में नगर निगम से अभय राज सिंह, बिजली विभाग के सहायक यंत्री प्रभाकर सिंह, एनसीएल सुरक्षा विभाग से प्रवीण राय समेत कुंदन कुमार, आनंद साहू व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए उपस्थित रहे।
इनके अलावा बैठक में पार्षद शेखर सिंह, परमेश्वर पटेल, विनय सिंह, दीना बंसल, राजेश सिंह, मनीष सिसोदिया, दधिलाल सिंह, प्रवीण तिवारी, भूपेंद्र गर्ग, अरविंद तिवारी, मनोज कुलश्रेष्ठ, राजेश सिंह, कालिका गुप्ता, बलविंदर सिंह बागी विमल गुप्ता, अनिल गिरी, मन्नू खान आदि लोग उपस्थित रहे।