मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत का परिवहन करते 04 टेक्टर जप्त चारो ट्रेक्टर के ड्रायवर एवं मालिको के विरूद्ध चोरी एवं खनिज विभाग की विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज

मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत का परिवहन करते 04 टेक्टर जप्त चारो ट्रेक्टर के ड्रायवर एवं मालिको के विरूद्ध चोरी एवं खनिज विभाग की विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज

थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली की बरगवाँ कसर गेट तरफ से अवैध रेत लेकर चार टेक्टर बिरकुनिया गांव में खाली करने आ रहे है जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा की निगरानी में एक टीम बनाई जिसमें उप निरी. विनय शुक्ला, सउनि, संतोष सिंह, सउनि. डी. एन. सिंह, प्रआर सुमत, प्रआर राजन बागरी आर. सुबोध तोमर, आर. विक्रम सिंह के साथ रवाना कर घेराबंदी कर चार टेक्टर अवैध खनिज रेत के चालक (1) श्यामलाल वैश्य पिता उमाशंकर वैश्य उर 25 वर्ष निवासी चिनगी टोला थाना बरगाव (2) भैयालाल कोल पिता रामदेव कोल उम्र 24 वर्ष निवासी दादर थाना बरगवां जिला सिंगरौली (3) नीरज कोल पिता विश्वनाथ कोल उम्र 22 वर्ष निवासी चिन्मी टोला थाना बरगवां (4) अमर बैगा पिता रामसुबह बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी दादर थाना बरगवां जिला सिंगरौली के कब्जे से जम कर आरोपियो के विरूद्ध थाना मोरवा में अप.क्र. 552/22, 553/22, 554/22, 555/22 धारा 379,414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।