अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की काम्बिंग गस्त मोरवा पुलिस द्वारा 20 से अधिक लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही 01 स्थायी वांरट, 13 गिरफ्तारी वारंट तामील, अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते 6 पकडाए, ताश के पत्तों समेत 5000 रुपये जप्त अवैध महआ शराब के साथ भी आरोपी धराया पकडाया

अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की काम्बिंग गस्त मोरवा पुलिस द्वारा 20 से अधिक लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही 01 स्थायी वांरट, 13 गिरफ्तारी वारंट तामील, अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते 6 पकडाए, ताश के पत्तों समेत 5000 रुपये जप्त अवैध महआ शराब के साथ भी आरोपी धराया पकडाया

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देश एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा* के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में चलाये जा रहे काम्बिंग गस्त के तहत मोरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कल देर रात *अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली राजीव पाठक एवं थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी* मोरवा पुलिस बल के साथ आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए गस्त पर निकले। काम्बिंग गस्त के दौरान मोरवा पुलिस द्वारा 20 से अधिक लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें *01 स्थायी वांरट, 13 गिरफ्तारी वारंट तामील हुए।* वही अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर *जुआ खेलते ईश्वर प्रसाद जायसवाल पिता बाबूलाल जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी कनहरा टोला परास थाना ओबरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), राजेश जायसवाल पिता स्व. मुन्ना जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी कनहरा परास थाना ओबरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), महेश कुमार जायसवाल पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी कनहरा थाना ओबरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), विक्रम जायसवाल पिता बद्री प्रसाद जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी सजहवा टोला मिर्चाधुरी थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), प्रदीप कुमार जायसवाल पिता भगवानदास जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी कनहरा तेलिया थाना ओबरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.), सुरेन्द्र कुमार पिता हनुमान प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी सजहवा थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को पकडा, जिनके फड़ एवं पास से 5000 रुपये* जप्त किये गए। इसके अलावा *रवीन्द्र कुमार जायसवाल पिता स्व. गोपीचन्द्र जायसवाल उम्र 20 वर्ष सा. मिर्चाधुरी थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) के पास से अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम* के तहत् कार्यवाही की गई। साथ ही शुक्ला मोड एवं खनहना बार्डर में वाहन चेकिंग लगाई गई थी जिसमें 25 वाहनो को चेक कर चालानी कार्यवाही की गई। देर रात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में *निगरानी बदमाश, 06 गुण्डा बदमाश एवं 02 माफी बदमाशो* को चेक किया गया तथा उन्हे अपराध छोडने की समझाईश भी दी गई।