शा. हायर सेकेंड्री स्कूल खडौरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

शा. हायर सेकेंड्री स्कूल खडौरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

सिंगरौली/देवसर- नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अभिषेक सिंह व विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा दिनांक 24 सितंबर दिन शनिवार को शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल खडौरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वरूप नारायण द्विवेदी व संस्था प्राचार्य त्रयम्बक प्रसाद चतुर्वेदी के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के शुरुआत में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा बाल यौन शोषण के रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।साथ ही विधिक सेवा अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क सुविधाओं की भी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई।मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने संविधान में मिले मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी,तो वहीं पैरालीगल वालंटियर अनुरोध शुक्ला द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच एवं वैड टच की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।पैनल लायर अधिवक्ता धर्मराज गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को कानून संबंधी जानकारी देते हुए कानून का पालन करने एवं अपराध न करने की सलाह दी गई।साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार बालेश विश्वकर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।इस दौरान संस्था प्राचार्य त्रयम्बक प्रसाद चतुर्वेदी शिक्षक राकेश शुक्ला,तुलसीदास चतुर्वेदी,श्रीमती गायत्री देवी,रवि कुमार चतुर्वेदी,श्रीमती सत्यभामा द्विवेदी,वृहस्पति यादव, बौद्धनाथ चतुर्वेदी,प्रदीप चतुर्वेदी चंद्रमौलि चतुर्वेदी,रामकिशोर विश्वकर्मा,श्रीमती पूनम द्विवेदी,श्रीमती नीलम द्विवेदी,कुमारी अंकिता चतुर्वेदी, छोटेलाल नाई सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।