शपथ ग्रहण समारोह: सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कन्या भारती के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
सिंगरौली। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवसर में बाल भारती व कन्या भारती के पदाधिकारियों का 1 सितंबर दिन गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूरवा ग्राम पंचायत के युवा सरपंच नीलेश चतुर्वेदी रहे। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार गुप्ता विद्याभारती, अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति, उपस्थित रहे।
समारोह का प्रारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने सहित विशिष्ठ अतिथियों ने मां वीणापाणि की वंदना से हुआ। बहनों ने भावपूर्ण स्वागत गीत संगीतमय सुरों से सुसज्जित संप्रेषित किया। उसी क्रम में बहनों ने देशभक्ति के गीतों के साथ-साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार सोनी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया। मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन कड़ी में भैया और बहनों को प्रेरक भरा उद्बोधित किया। तथा भैया बहनों के कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति पर मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम कड़ी में प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का आभार ज्ञापित किया तथा अंत में शांति पाठ मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।