सिंगरौली जिले की गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत की टीम 15 अगस्त को करेंगी वृक्षारोपण

सिंगरौली जिले की गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत की टीम 15 अगस्त को करेंगी वृक्षारोपण

सिंगरौली 1 अगस्त सिंगरौली जिले में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत सिंगरौली के जिलाध्यक्ष लोलारक मिश्र एवं गडकरी बिग्रेड फाउंडेशन अखण्ड भारत सिंगरौली की टीम के अथक प्रयास से सिंगरौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व सहरी क्षेत्र में जन सहयोग से वृक्षारोपण कार्य कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दिया है वहीं वृक्षारोपण कार्य कराने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए ज्यादा से ज्यादा सहयोग कराने की मांग की है । तथा जिला प्रशासन से यह भी मांग की गई है कि जो सिंगरौली जिले में सर्वाजनीक स्थल जैसे तालाब नदी नालों श्मशान घाट कब्रिस्तान देवालयों के भूमियों पर अतिक्रमण आदि किया गया है उसे हटवाने के साथ हरियाली उत्सव के दौरान वृक्षारोपण कार्य करवाया जाय।