सिंगरौली में यातायात सिग्नल के चालू कर पुलिस ने आम नागरिकों को सिग्नल पार करने का बताया तरीका

सिंगरौली में यातायात सिग्नल के चालू कर पुलिस ने आम नागरिकों को सिग्नल पार करने का बताया तरीका

सिंगरौली  21 जुलाई सिंगरौली जिले की यातायात पुलिस ने आज शाम 6:00 बजे पुरानी यातायात तिराहे पर लगे सिग्नल को चालू कर आम नागरिकों को यातायात सिग्नल के बारे में पढ़ाया पाठ। वही मौके पर यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह के साथ यातायात स्टाफ के कई जवान मौजूद होकर लोगों को यह समझाएं, बताया कि जब रेड सिग्नल हो तो आप रोड क्रास नहीं करना है। जब ग्रीन सिग्नल हो जाने के बादही रोड को क्रास करना है।