जियावन थाना प्रभारी की सुझ वुझ से 24 घंटे के अंदर गीर में हुई अंधी हत्या का खुलासा आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

जियावन थाना प्रभारी की सुझ वुझ से 24 घंटे के अंदर गीर में हुई अंधी हत्या का खुलासा आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

सिंगरौली  21 जुलाई जियावन पुलिस ने किया गीर अंधी हत्या की किया खुलाशा करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के न्यायाधीश ने जेल के सलाखों में भेजने का फैसला किया वहीं वताते चले कि थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) में फरियादी सुचना दिया गया कि उसके भाई का कोई रात में हत्या कर दी है जिसमें थाना प्रभारी जियावन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कि गई वहीं 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया। जिसमें
धारा अप.क्र.-388/2022 धारा 302 ता.हि. गिरफ्तारी आरोपी के नाम:- महेंद्र सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी राजसरई थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) घटना दिनाँक 19/07/22 को फरियादी इंद्रपाल सिंह पिता स्व वंशलाल सिंग गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी गीर थाना जियावन की सूचना दिया दरमियानी रात्रि इसके भाई लालदेव सिंह की घर के सामने आया रात्रि में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिया है मामले की सूचना पर धारा 302 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक ,अति पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी को दी गई तथा अज्ञात आरोपी की तलास के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित कर संदेही की पहचान की गई जो ग्राम राजसरई के महेंद्र सिंह पिता श्याम सिंह के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर हत्या किया गया है संदेही को घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में लेकर पूंछताछ की गई पुर्व में हुए विवाद को लेकर रंजिशन मृतक लालदेव की हत्या की घटना करना बताया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कपूर त्रिपाठी उनि. प्रदीप सिह ,सउनि. सुरेश वर्मा ,सउनि, रामनरेश पटेल , प्रआर आशीष , प्रआर.प्रआर.233 गुलाब सिह , आर 565 विपुल पाठक,आर प्रवीण ,गौतम कुमार ,संतोष शुक्ला आदि के महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।