सुसाइड प्वाइंट एनटीपीसी कैनाल में किशोर का मिला संदिग्ध शव भाजपा, बसपा व आप के दर्जनों नेता पहुंचे घटना स्थल पर

सुसाइड प्वाइंट एनटीपीसी कैनाल में किशोर का मिला संदिग्ध शव भाजपा, बसपा व आप के दर्जनों नेता पहुंचे घटना स्थल पर
2—- एक स्वर में मुआवजा, नौकरी व कैनाल के दोनो तरफ बाउंड्री निर्माण की मांग की
3— एन टी पी सी प्रबंधन ने 1 सदस्य को अस्थाई नौकरी व 50 हज़ार का दिया मुआवजा
4— 6 माह के भीतर कैनाल के दोनो तरफ बाउंड्री वॉल का होगा निर्माण

सिंगरौली 21 जुलाई विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गहिलगढ पूर्व में सुसाइड प्वॉइंट के नाम से चर्चित एन टी पीसी के कैनाल में डूबने से किशोर की संदिग्ध मौत हो गई। 20 जुलाई को घर से निकले किशोर का शव 24 घंटे बाद 21 जुलाई को गहिलगढ़ पूर्व एन टी पी सी के हाइड्रो पावर प्लांट के पास कैनाल में मिला। सूचना बाद विंध्यनगर टी आई यू पी सिंह के निर्देश पर जहां शव को पुलिस टीम ने गहरे कैनाल से बाहर निकाला वहीं किशोर के मौत की खबर के बाद स्थानीय ग्रामीणों के साथ ,आप, बसपा व बीजेपी के कई नेता घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी में विंध्यनगर टी आई यू पी सिंह ने बताया की मृतक पंकज शाह पुत्र अंजनी शाह उम्र 17 वर्ष निवासी गहिलगढ़ पश्चिम 20 जुलाई को घर से किसी फर्नीचर की दुकान पर काम करने के लिए निकला था जो पूरे दिन व पूरी रात घर वापस नहीं आया। टी आई श्री सिंह के अनुसार आज प्रातः 7 बजे गहिलगढ़ पूर्व स्थित एन टी पी सी के कैनाल में किशोर का शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम को भेजकर शव को कैनाल से बाहर निकाला गया। पुलिस शव का पीएम आदि की कार्यवाही आगे बढ़ाती इससे पूर्व परिजन उचित मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर लामबंद हो गए। दलगत राजनीति से परे एक स्वर में सभी नेताओं ने प्रबंधन से मुआवजे की मांग की किशोर की संदिग्ध मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह क्षेत्र में फैल गई । जिसके बाद आप पार्टी की नव निर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल, भाजपा के निवर्तमान ननि अध्यक्ष व बीजेपी के महापौर प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा व बसपा के जिलाध्यक्ष राधिका प्रसाद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश शाहवाल व बसपा के वरिष्ठ नेता व महापौर प्रत्याशी बंशरूप शाह, आप पार्टी के सक्रिय सदस्य अभिमन्यु सिंह चंदेल चितरंगी, कुंदन पाण्डेय , आप यूथ अध्यक्ष अक्षय शाह आदि भारी संख्या में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व समर्थक पहुंच गए। दलगत राजनीति से परे महापौर रानी अग्रवाल सहित सभी पार्टी के पदाधिकारियों ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को मुआवजा , नौकरी व कैनाल के दोनो तरफ ऊंची बाउंड्रीवॉल का निर्माण करने की मांग की। प्रबंधन के जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया की अगले 6 माह तक कैनाल के दोनो तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण हो जायेगा। 50 हज़ार की मिली आर्थिक मदद 1 सदस्य को अस्थाई नौकरी नव निर्वाचित महापौर श्रीमति अग्रवाल सहित तमाम नेताओं के दबाव बाद एन टी पी सी प्रबंधन मृतक परिवार के एक सदस्य को अस्थाई नौकरी व अंतिम संस्कार के नाम पर केवल 50000 रुपए की आर्थिक मदद देकर मुआवजे की औपचारिकता को पूरा किया। बताया गया की प्रदेश सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।