बकरीद को लेकर मोरवा थाने में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
*आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं त्यौहार निरीक्षक- मनीष त्रिपाठी*
मोरवा थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शनिवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोरवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेश में जाति और धर्म को लेकर कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में मोरवा के लोगों का सौहार्द काबिले तारीफ है, यहां आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। सभी लोग एक दूसरों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मिलजुल कर हर त्योहार को मनाते हैं और सदैव यह सौहार्द बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर नमाज के समय सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एवं मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। बैठक के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने त्यौहार में व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। बैठक के दौरान गौसुल वारा जामा मस्जिद के पूर्व सदर मनु खान समेत नए सदर सहित नरेंद्र चंद्र सिंह, शेखर सिंह, अरविंद तिवारी, लाला तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।