सासन पावर लिमिटेड सुरक्षा विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारंभ

सासन पावर लिमिटेड सुरक्षा विभाग द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारंभ

सिंगरौली 11 जुलाई सासन पावर लिमिटेड पर्यावरण संरक्षण एवं विकास प्रति अपनी संवेदनषीलता अपने विभिन्न सामाजिक उपयोगी एवं उत्कृष्ट कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्षित करता रहा है, इसी क्रम में सासन पावर लिमिटेड के सुरक्षा विभाग के द्वारा परियोजना के समीपवर्ती क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अन्तर्गत लगभग 500 पौधों का रोपण परियोजना के वरिष्ट अधिकारियों श्री रवि मिश्रा -हेड सिक्योरिटी ,प्रमेन्द्रसिंह-महाप्रबंधकसिक्योरिटी ,प्रवीण सिंह महाप्रबंधक -फायर एंड सेफ्टी , श्री सुमितपाण्डेय ,भुवनेश कुमार -सुरक्षा विभाग एवं 60 से अधिक सुरक्षा प्रहरियों के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 सुरक्षा प्रहरियों एवं ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुये श्री रवि मिश्रा , प्रमेन्द्र सिंह एवं प्रवीण सिंह ने अपने वकतब्य में कहा कि वृक्षारोपण एक पुनित कार्य है और इस पुनीत कार्य में सभी को अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया साथ ही साथ वृक्ष की उपयोगिता को इंगित करते हुये उन्होंने कहा कि जब हम अस्पताल में जाते है और चिकित्सक एक छोटा सा आक्सीजन देकर हमारे प्राणों की रक्षा करता है तो हम उसको भगवान मानते हैं लंकिन एक वृक्ष जो पूरे जीवन भर हमकों प्राण दायी ऑक्सीजन नि:शुल्क देता रहता है हमारे प्राणों की रक्षा करता है त0 हम उसका ऋण पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के द्वारा ही चुका सकते हैं इस पुनीत वृक्षारोपण के कार्यक्रम के तहत पर्यावरण विभाग,सी0एस0आर0 विभाग के अतिरिक्त सुरक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में 2000 पौधों के रोपण शत प्रतिशत पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ आरंभ किया गया तथा परियोजना के सुरक्षा विभाग ने गत वर्ष भी इस अभियान के तहत लगभग 1000 पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान सुनिश्चित किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सासन पावर लिमिटेड के सुरक्षा विभाग, पर्यावरण विभाग एवं परियेाजना के सुरक्षा प्रहरियों तथा सम्मानित ग्रामिणजनों की उपस्थिति एवं सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा ।