ज्योत्सना महिला समिति ने सिलाई केंद्र में युवतियों को दी सिलाई सामग्री
सिंगरौली 11 जुलाई भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में एनसीएल मुख्यालय स्थित कर्मचारी मनोरंजनालय में संचालित सिलाई केंद्र में, सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही 20 से अधिक युवतियों को सिलाई सामग्री ( कपड़ा, सुई – धागा,इंच टेप,चाक एवम फ्रेम) का वितरण किया गया | इस दौरान सभी को स्वल्पाहार भी दिया गया |
कार्यक्रम के दौरान महिला ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना मेहरा और श्रीमती बॉबी झा उपस्थित रहीं | इस अवसर पर महिला समिति की पदाधिकारियों ने सभी युवतियों का कार्य देखा और उन्हें मेहनत से सिलाई-कढ़ाई सीखने को प्रेरित किया | गौरतलब है कि इस सिलाई केंद्र में वर्तमान में 20 से अधिक युवतियाँ सिलाई कढ़ाई का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं | पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर कई महिलाएं व युवतियाँ इसी माध्यम से स्वावलंबी जीवन जी रही हैं | इसके साथ ही ज्योत्सना महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, बाल शिक्षा व पोषण, स्वास्थ्य, पर्यावरण व कौशल विकास के क्षेत्र अनेक कार्य किए जा रहे हैं |