तीसरे चरण का मतदान संपन्न
परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को
पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना का कार्य भी किया जा चुका है। इस चरण में जनपद पंचायत चितरंगी के पंचायतो का मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ। मतदान के बाद *जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों* की मतगणना संपन्न हुई। कई केन्द्रों में देर रात तक मतगणना जारी रही। प्रथम चरण के चुनाव के बाद पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 14 जुलाई को किया जाएगा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।
*निर्वाचन प्रेक्षक ने मतदान तथा मतगणना का लिया जायजा*
स्थानीय निकाय के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा श्री देनेश चन्द्र सिंधी को निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रेक्षक श्री सिंधी ने तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई केन्द्रों का भ्रमण किया। प्रेक्षक ने जनपद पंचायत चितरंगी की पंचायतो में चल रहे मतदान का मतदान केन्द्रो पर पहुचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं तथा मतदान कर्मियों से निर्वाचन के संबंध में जानकारियां ली। सभी केन्द्रों में मतदान एवं मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमा बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय ने दिन भर भ्रमण कर मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए। मतदान के दौरान मोबाइल दलों ने लगातार भ्रमण कर निर्वाचन कार्यों की कानून व्यवस्था की निगरानी की।
मतदान के दौरान सुबह से ही लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। अधिकांश मतदान केन्द्रों में कुछ मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। कई बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में लगभग 7 साल के अंतराल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए कतार में खड़े रहे। जिन्हे पीठासीन अधिकारियों ने नियमानुसार पर्ची देकर इन सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया। जिन मतदान केन्द्रों में भीड़ थी उनमें अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांतिपूर्वक मतदान तथा मतगणना का कार्य संपन्न कराया गया।