महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यार्थियो के व्यय लेखा निरीक्षण करने की तिथि निर्धारित

महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यार्थियो के व्यय लेखा निरीक्षण करने की तिथि निर्धारित

सिंगरौली  24 जून कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में समस्त अभ्यार्थी महापौर एवं पार्षद या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किये गये व्यय के दिन प्रति दिन के व्यय लेखा रजिस्टर बाउचरो तथा देयको के साथ निरीक्षण हेतु कार्यालय कलेक्टर के प्रथम तल कंक्ष क्रमांक 52 में नियत कर निम्नुसार तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत प्रथम निरीक्षण दिनांक 25 जून 2022 द्वितीय निरीक्षण 28 जून 2022 तथा तृतीय निरीक्षण दिनांक 2 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। साथ ही उक्त अभ्यार्थियो से अपेक्षा की गई है कि उक्त तिथि में दिन प्रति दिन का व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 22 तक के पार्षद हेतु मधुसूदन कुमारी प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं वार्ड क्रमांक 23 से 45 तक के पार्षद पद हेतु अभ्यार्थियो के लिए बैद्यनाथ मिश्रा प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं महापौर के अभ्यर्थियो के लिए सत्यनाराण तिवारी प्रभारी व्यय लेखा को प्रस्तुत कर सकते है।