चाक चौबंद व्यवस्था के साथ मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवानाजिला निर्वाचन 1—- जिला निर्वाचन अधिकारी ,निर्वाचन प्रेक्षक , , पुलिस अधीक्षक सहित पूरा जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा रहा

चाक चौबंद व्यवस्था के साथ मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवानाजिला निर्वाचन 1—- जिला निर्वाचन अधिकारी ,निर्वाचन प्रेक्षक , , पुलिस अधीक्षक सहित पूरा जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा रहा

सिंगरौली  24 जून राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत बैढ़न में पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया।, जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना, आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक दिनेश चन्द्र सिंधी तथा पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देकर शासकीय पालीटेक्निक कालेज पचौर से विशेष वाहनो द्वारा उनके मतदान केन्द्रो की ओर रवाना किया गया। इस दौरान मतदान दल के सदस्यों में भारी उत्साह था । आज प्रातः प्रातः 7 बजे से कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में एवं उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम माडा बी.पी पाण्डेय, के देखरेख में सामग्री वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सभी जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों को कक्ष आवंटित कर व्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसकी मतदान दलो ने सराहना की। मतदान सामग्री वितरण के प्रारंभ से लेकर अंतिम दल के रवाना होने तक कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मतदान दलों के साथ तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। मतदान दलो को सामग्री वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्यां न हो इसके लिए कलेक्टर स्वयं मास्टर ट्रेनर, रिटर्निग आफीसर ,सहायक रिटर्निग आफीसर के द्वारा दलों का मार्गदर्शन दिया जा रहा था।मतदान दलो के रवानगी में जहा तहसीलदार रमेश कोल सहित प्रभारी तहसीलदार प्रीति सिकरवार, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल की संक्रिय भूमिका रही वही मतदान दलो को सुरंक्षित वाहनो से रवानगी के लिए जिला परिवहन अधिकारी बीक्रम सिह राठौर, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, डीएसओ सी.पी चन्द्रवंशी सहित इस कार्य में लगे दलो का संक्रिय योगदान रहा।