गढ़वा पुलिस व्दारा बार्डर चेकिंग के दौरान अवैध नशीली कफ सिरफ का उ.प्र से म.प्र में परिवहन व बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस व्दारा बार्डर चेकिंग के दौरान अवैध नशीली कफ सिरफ का उ.प्र से म.प्र में परिवहन व बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह व्दारा अवैध मादक पदार्थ गांजा व प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक की निगरानी में, थाना प्रभारी निरी. अनिल उपाध्याय व्दारा उत्तर प्रदेश से खरीदकर मध्यप्रेदश की सीमा में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ का परिवहन व बिक्री करने वाले आरोपी को बार्डर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अश्वनी मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा सा. भरहरी थाना जुगैल जिला सोनभद्र उ.प्र. एक सफेद रंग की फैसन प्रो मोटर सायकल से अवैध रूप से प्रतिबंधित कप सिरप कोरेक्स उत्तर प्रदेश घोरावल से ग्राम लमसरई लेकर जाने वाला है । मुखबिर सूचना पर रवाना होकर लमसरई बार्डर मे आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग शुरू की गई तभी कुड़ारी उत्तर प्रदेश तरफ से एक मोटर सायकल सफेद रंग की आई जिसमे एक व्यक्ति चला रहा था पीछे सिट में एक सफेद रंग की बोरी बंधी थी रोक कर वाहन चालक का नाम पूछा गया तो अश्वनी मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा पिता मुक्तिनाथ मिश्रा उम्र 32 वर्ष भरहरी थाना जुगैल जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो मोटर सायकल चालक के पीछे मे एक सफेद रंग की बोरी मे 210 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप कीमती 31500 रुपये और मोटर साईकल कीमती 60000 रुपये की पाई गई

योगदान – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़वा निरी. अनिल उपाध्याय, उनि बी.एल बंसल, सउनि प्रकाश नारायण, आर. लक्ष्मण राय, आर.नंदलाल यादव , आर. सर्वेश यादव , आर. रमेश यादव, आर. मुकेश पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा.