मोरवा निरीक्षक ने लगाई निगरानी बदमाशों की परेड, दी सख्त हिदायत
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देशन एवं *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में आज *मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने थाना क्षेत्र के *निगरानी बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटरों* की क्लास लगाई। मोरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम एवं कस्बे क्षेत्र से तलब किए गए *29 निगरानी बदमाश एवं 18 गुंडों* को मोरवा निरीक्षक में कड़ी हिदायत देते हुए सचेत किया कि यदि आगामी चुनाव में किसी प्रकार की हिंसा उनके द्वारा की जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान वहां उपस्थित करीब *तीन दर्जन निगरानी गुण्डा बदमाशों* को शान्ति पूर्ण जीवन जीने की समझाईस के साथ अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। साथ ही सभी से बंद पत्र भरवाए गए। परेड के दौरान उनके तात्कालिक मोबाइल नंबर एवं क्रियाकलापों का विवरण भी खंगाला गया, जिससे कि उनके दैनिक जीवन एवं भरण पोषण का पता चल सके। गौरतलब है कि जिले में पंचायत एवं निगम चुनाव लगभग एक ही समय में पड़े हैं। मोरवा थाना क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केंद्र है जो कि संवेदनशील हैं। वही कईयों पर पूर्व में भी विवाद घटित हो चुका है। अतः पुलिस इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिस कारण मोरवा पुलिस हर रूप से सतर्क दिख रही है