५५ लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
सिंगरौली 17 जून अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने बिलौजी सब्जी मण्डी से बसंत शाह पिता रामनरायण शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ५५ लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री करने करने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड करायी गयी जहां बिलौजी सब्जी मण्डी से आरोपी बसंत शाह पिता रामनरायण शाह उम्र ३० वर्ष निवासी गनियारी पहड़ी टोला वैढ़न के कब्जे से ५५ लीटर अवैध महुआ शराब कीमती १३७५० रूपये की बरामद होने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किा गया तथा अरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षण अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आरक्षक महेश पटेल, धमेन्द्र कोल एवं रामनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।