स्वतंत्र और निष्पक्ष पंचायत चुनाव के मद्देनजर बरगवां पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सिंगरौली जिले के बरगवां में पुलिस के जवानों ने बरगवां कस्बे एवं क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला ताकि लोगों में स्वतंत्रता के साथ और बिना किसी हस्तक्षेप के चुनाव करने का विश्वास जगाया जा सके।
सिंगरौली *एसपी बीरेंद्र सिंह* के नेतृत्व तथा *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में बरगवां *निरीक्षक आर पी सिंह* ने थाने के पुलिस बल तथा अतरिक्त पुलिस बल के जवानों के साथ ने मझगवां, कसर, गोनर्रा, दुधमनिया, बड़ोखर, तेलदह आदि गांव में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही अराजक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई गड़बड़ी की गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।