शासकीय जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

शासकीय जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

सिंगरौली 29 अप्रैल मध्य प्रदेश में इन दिनों माफियाओं के विरूद्ध जमकर कार्यवाही हो रही है। जिला प्रशासन सिंगरौली द्वारा भी माफियाओं द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। आज सिंगरौली जिला प्रशासन ने जिले के देवसर ब्लॉक के दादर गांव में माफियाओं खिलाफ कार्रवाई की। दरअसल मामला देवसर तहसील के दादर गांव का है। जहां सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने मंगलवार और बुधवार को दादर गांव में माफियाओं के अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाकर सरकार भूमि को मुक्त कराया। एसडीएम आईएएस आकाश सिंह ने कहा कि यहां कई जगहों पर काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसे देखते हुए अवैध निर्माण के लिए प्रशासन ने पहले भी टीम भेजी, लेकिन पुलिस बल की व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन अतिक्रमण हटाने में असमर्थ रहा। बुधवार को प्रशासन ने दादर गांव में भु-माफियाओं के अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाकर सरकार भूमि को मुक्त करा दिया। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी।