एनसीएल जयंत खदान के डोजर में लगी आग, जलकर हुआ खाक

एनसीएल जयंत खदान के डोजर में लगी आग, जलकर हुआ खाक

सिंगरौली 28 अप्रैल एनसीएल में आये दिन आग लगने तथा हैवी वाहनों की दुर्घटनाएं होना अब आम बात हो गयी है। इन मामलों में एनसीएल द्वारा लीपापोती के भी खूब प्रयास किये जाते हैं परन्तु इसमें एनसीएल को आये दिन करोड़ो रूपये की चपत लग जाती है। ताजा मामला एनसीएल जयंत का बताया जता है कि जहां 2 दिन पहले सोमवार को जयंत खदान ईस्ट के डंपिंग में कार्य कर रहे डोजर में आग लग गई जिसे डोजर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि आग इतनी भयंकर थी कि उसे जब तक बुछाया जाता तब तक डोजर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने की उक्त घटना ने एनसीएल के सुरक्षा दावों की पोल तो खोल ही दी, इससे एनसीएल को करोड़ो रूपये की क्षति भी हुयी है। ज्ञात हो कि एनसीएल द्वारा सुरक्षा के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। कई तरह के आयोजन किये जाते हैं। दुर्घटना शून्य का लक्ष्य भी रखा जाता है परन्तु एनसीएल की खदानों में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।