कृति महिला मण्डल ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय, कठास में लगाया स्वास्थ्य जागरुकता शिविर
सिंगरौली 24 अप्रैल भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एन.सी.एल.) की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा , श्रीमती लक्ष्मी दुबे एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में मुहिम प्रयास (जीवन से मैत्री) के अंतर्गत कठास गाँव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय, कठास में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के माध्यम से निगाही क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी पासवान एवं CWS जयन्त की डॉ संवेदना सिंह के द्वारा शिविर में आये कुल 147 ग्रामीणों की जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गयीं। स्वास्थ्य शिविर में डॉ संवेदना सिंह के द्वारा उपस्थित महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, परिवार नियोजन, एनीमिया, लिकोरिया, एमिनोरिया इत्यादि विषयों पर विस्तार से बताया गया। गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |