माड़ा पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा

माड़ा पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा

रविवार सोमवार दरमियानी रात माड़ा पुलिस ने अवैध रेत के कारोबार में लगे एक रेत माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रेत लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है, वहीं चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशानिर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में माड़ा *थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह* ने *ग्राम मलगो मदरहवा टोला स्कूल* के पास एक ट्रैक्टर को *म्यार नदी* से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा है।

जानकारी अनुसार रात्रि गस्त में लगे पुलिस बल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई। जिस पर ग्राम मलगो से एक *नीले रंग का पावर टेक ट्रैक्टर क्रमांक MP 66A 4389 ट्राली में रेत लोड* कर अवैध परिवहन करते पाया गया। ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। जिस पर ट्रैक्टर व ट्रॉली में लोड अवैध रेत 3 गन मीटर को कब्जे में लेकर जप्त किया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक पर अपराध क्रमांक 302/22 धारा 379 भादवी एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत उक्त ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा लिया गया और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सूरज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रमेश, प्रधान आरक्षक अमित जयसवाल, आरक्षक राहुल सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, राकेश जाट की अहम भूमिका है।