9 वर्ष पुराने मामले में बरगवां पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
सोमवार को बरगवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बरगवां बाजार से एक वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो 9 वर्ष पुराने मामले में फरार चल रहा था।
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह* के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह* द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरगवां बाजार से *मुन्नीलाल यादव पिता रामबहोर यादव निवासी सुड़वारी सिरमौर रीवा* को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त आरोपी पर वर्ष 2014 में अपराध क्रमांक 12/14 धारा 113, 194 एम वी एक्ट के तहत मामला दर्ज था और यह न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रहा था।
आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा व आरक्षक पंकज चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।