नौडिहवा चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

नौडिहवा चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

थाना गढ़वा अंतर्गत नौडिहवा चौकी में आगामी होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक चौकी प्रांगण में आयोजित की गई। चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ गणमान्य नागरिक, सरपंच तथा शिक्षा जगत से जुड़े क्षेत्र के विद्वान उपस्थित हुए।आगामी होली त्योहार मनाये जाने हेतु चौकी क्षेत्र में सेक्टर बनाये गए जहां पेट्रोलिंग सतत निगरानी के साथ की जाएगी। बैठक में सबके मोबाइल नम्बर सदस्यों को उपलब्ध कराए गए हैं जिससे चौकी क्षेत्रांतर्गत में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना प्राप्त की जा सके तथा पुलिस भी हर्षोल्लास पूर्वक त्यौहारों को मनाने में लोगों को सहायता पहुंचाने में मददगार बन सके। उक्त शांति समिति की बैठक में शामिल हुए समस्त लोगों को चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे द्वारा होली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं संप्रेषित की गई।
जहां शांति समिति की बैठक में चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे के साथ पुलिस स्टाफ एवं आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।