होली के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, महिला थाना प्रभारी ने किया स्कूल, कॉलेज समेत पार्कों का दौरा अकारण घूम रहे लोगों को दी समझाइश

होली के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, महिला थाना प्रभारी ने किया स्कूल, कॉलेज समेत पार्कों का दौरा अकारण घूम रहे लोगों को दी समझाइश

पर्व के समय मजनुओं पर नकेल कसने और अकारण स्कूल कॉलेज छोड़ पार्कों में भ्रमण करने वाले प्रेमी युगलों पर महिला थाना प्रभारी की गाज गिर गई। *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं डीएसपी प्रियंका पांडे* के मार्गदर्शन में बुधवार को *महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव* सदल बल स्कूल कॉलेज के छुट्टी के समय तथा पार्कों के भ्रमण में निकली। जहां उन्होंने अकारण घूमते मजनू को तीखी फटकार लगाई तो वही कॉलेज छोड़ पार्क में बैठे जोड़ों को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा। महिला थाना प्रभारी ने बैढन डिग्री कॉलेज समेत साईं महाविद्यालय, मल्हार पार्क एवं विन्ध्यनगर स्थित पार्क का भ्रमण कर लोगों को समझाइश दी। गौरतलब है कि शुक्रवार को होली का पर्व है जिसे देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद होने से पूर्व कुछ शरारती लड़के अति उत्साह में आकर छेड़खानी कर बैठते हैं तो वहीं कुछ प्यार में पड़कर नादानी कर बैठते हैं। कई बार त्यौहार से पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्माद फैला दिया जाता है जिसे देखकर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसे लेकर पुलिस ने सख्ती बरती है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक शीतला यादव के साथ महिला प्रधान आरक्षक बेला सिंह, आरक्षक रवि सिंह, शकुंतला यादव शामिल रहे।