उपखण्ड अधिकारी प्रतिबंधात्मक करें कार्रवाई: कलेक्टर सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों को दो दिवस में शत-प्रतिशत करें निराकरण,निर्वाचन की तैयारियों को समय से पूर्ण करें

उपखण्ड अधिकारी प्रतिबंधात्मक करें कार्रवाई: कलेक्टर
सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों को दो दिवस में शत-प्रतिशत करें निराकरण,निर्वाचन की तैयारियों को समय से पूर्ण करें
सिंगरौली 20 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें तथा निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का निर्धारित समय में प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रिया का कैलेण्डर तैयार करें जिसमें जिसके तहत निर्धारित तिथियो पर कार्यो को पूर्ण किया जा सके। उक्त आशय के निर्देश समय सीमा बैठक में कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने उपस्थित अधिकारियो को दिया।
कलेक्टर ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के तहत किये गये कार्यो के संबंध में विस्तार पूर्वक उप जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी जोनल अधिकारी सेक्टर, अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों सहित पहुंच मार्गो एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण चरणबद्ध तिथियो में ब्लाकवार कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर करायें। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण करने की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो दिवस के अंदर लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण कर अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कुछ विभागो द्वारा समय पर शिकायतों का निराकण नही करने पर प्रदेश स्तर पर जिले की रैकिंग मे कमी दर्ज की जाती है। उन्होंने आगामी कलेक्टर, कमिश्नर कन्फ्रेंस में निर्धारित विंदुओ के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को कानून व्यवस्था माफियाओ के विरूद्ध की गई कार्रवाई एवं महिला अपराधो के नियंत्रण के स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आयुक्त नगर निगम को नगरीय क्षेत्र में साफ -सफाई के लिए की जा रही गतिविधियो के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र की सड़को तथा अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण करने के संबंध मे निर्देश दिये। उन्होने सिवेज ट्रिटमेंट की समीक्षा की एवं उपरोक्त कार्यो मे प्रगति लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन सहित धान उपार्जन, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति पर चर्चा करने के साथ ही कोविड टीकाकरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश देते हुये की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक मेंजिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ , आयुक्त ननि आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत एसपी तिवारी, खनिज अधिकारी एके राय, डीडीए आशीष पाण्डेय, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ.डीपी तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, सहकारिता अधिकारी पीके मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.एनके जैन, डीपीसी आरके दुबे, एलडीएम अमर सिंह सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे।