108 वाहन के चालक निलंबित
जिला प्रभारी पर कब होगी कार्यवाही
सिंगरौली 19 नवम्बर ।
उर्ती गांव के एक प्रसूति महिला से 1000 रुपये मांगना 108 जननी एक्सप्रेस वाहन के चालक को भारी पड़ गया कलेक्टर के कड़े निर्देश के बाद जिगित्सा हेल्थ केयर भोपाल के वाहन चालक राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाते हुए निलंबित कर दिया है । वही जिला प्रभारी रविंद्र खरे पर कब कार्रवाई होगी यह एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। आरोप है कि जिला प्रभारी के इशारे पर ही प्रसूति महिला व उनके परिजनों से अवैध रकम उगाही-बगाही की जाती है। साथ ही जननी एक्सप्रेस वाहन धीरे धीरे जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच रहे हैं।
गौरतलब हो कि ग्राम उर्ती गांव के प्रसव पीडि़त महिला शिव कुमार यादव पति उपनेश यादव प्रसव की पीड़ा से कराह रही थी। 17 नवंबर को जननी एक्सप्रेस वाहन के सहारे व प्रसव कराने जिला अस्पताल आने वाली थी किंतु आरोप है कि जिगीत्सा हेल्थ केयर के वाहन चालक राघवेंद्र सिंह पटेल ने प्रसव पीडि़त महिला व उसके परिजनों से भाड़ा के रूप में 1000 रुपये मांग कर रहे थे। प्रसूता एवं परिजनों ने 1000 रुपये देने से मना कर दिए जाने पर वाहन चालक ने उन्हें उतार दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। मामला जब कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ सिंगरौली को संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित दिया बताया जा रहा कि उक्त संबंध में सीएमएचओ ने जिला समन्यवय 108 जिगीत्सा हेल्थ केयर सिंगरौली को पत्र जारी कर संबंधित वाहन चालक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए लेख किया। तत् संबंध में सीएमएचओ डॉ एनके जैन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जिगीत्सा हेल्थ केयर भोपाल द्वारा संबंधित वाहन चालक राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाते हुए कार्रवाई की गई एवं जिगीत्सा हेल्थ केयर मुख्यालय भोपाल के माध्यम से संबंधित वाहन चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कंपनी के मानव संसाधन नीति के अंतर्गत जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है इधर आरोप है कि 108 जननी एक्सप्रेस जिला प्रभारी रविंद्र खरे पर कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि इन्हीं के इशारे पर अवैध रकम की उगाही -बगाही व अन्य कई अनियमितताएं की जा रही है वाहन चालक के ड्यूटी में भी हेरफेर व मनमानी पूर्ण कार्य करने के भी गंभीर आरोप पूर्व में लग चुके हैं नागरिकों ने जिला प्रभारी के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही यह भी आरोप है कि जब शिव कुमारी यादव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो इसकी शिकायत 108 जननी एक्सप्रेस के जिगीत्सा हेल्थ केयर के जिला प्रभारी को दी गई। लेकिन उन्होंने प्राथमिक तौर पर कोई एक्शन नहीं लिया मांग की जा रही है कि जिला प्रभारी से भी पूछताछ की जाए कि उन्होंने सूचना के बाद वाहन चालक पर क्या एक्शन लिया था यदि कलेक्टर व सीएमएचओ मामले को गंभीरता से ना लेते तो शायद उक्त मामला रफ ा-दफ ा हो जाता।